अल्पसंख्यक समुदाय के लिए क्योस्क आवंटन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ करें: उपायुक्त
खूंटी: अल्पसंख्यक समुदाय के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 5 क्योस्क की स्थापना की गई है। इनमें खूँटी में एक, तोरपा में एक, मुरहू में एक और कर्रा में 2 क्योस्क निर्माण कराए गए है। इन क्योस्कों का लाभ निशुल्क रूप से उन स्थानीय लाभुकों को प्रदान किया जाएगा जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बीपीएल कार्ड धारक हैं।
इस योजना के तहत तोरपा प्रखंड से 15, कर्रा से 2, मुरहू और खूँटी से 1-1 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की निष्पक्षता से जांच एवं लाभुकों के चयन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने हेतु आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर चयन प्रक्रिया पूरी की गई, वहीं अधिक आवेदन प्राप्त वाले प्रखंड के लाभुक का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ लॉटरी के माध्यम से किया गया।
चयनित लाभुकों को निशुल्क क्योस्क संचालन का लाभ दिया जाएगा, शीघ्र ही संबंधित क्योस्क के संचालन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, जिससे वे स्वावलंबी बन सकें और अपनी आजीविका को बेहतर बना सकें। उपायुक्त ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के सशक्तिकरण के लिए सरकार और प्रशासन कृतसंकल्पित है एवं सभी लाभुकों को पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री प्रमोद राम, माननीय तोरपा विधायक प्रतिनिधि, जिला वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधि, आवेदकगण समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

