चारा घोटाले के दोषी आरके राणा की स्थिति नाजुक
रांची। चारा घोटाला के दोषी आरके राणा की स्थिति नाजुक है. उन्हें 15 मार्च को इलाज के लिए होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. वह वेंटिलेटर पर हैं. जानकारी के मुताबिक आरके राणा पूर्व सांसद और बिहार के पूर्व मंत्री रहे हैं. उनके लिवर में संक्रमण है. उनकी जांच के लिए रिम्स के वरीय चिकित्सकों की बोर्ड बनाई गयी है. इसमें क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, ईएनटी, सर्जरी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष को रखा गया है. जांच के बाद बोर्ड ने रिपोर्ट रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक को सौंप दी है. उक्त रिपोर्ट के आधार पर उन्हें इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने का निर्णय होगा. जेल आईजी की अनुमति के बाद उन्हें बाहर भेजा जा सकेगा. बतातें चलें कि 21 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने आरके राणा को 5 साल की सजा सुनाई थी. 60 लाख का जुर्माना लगाया है.

