देवघर के बाद जल्द शुरू होंगे बोकारो, जमशेदपुर और दुमका से उड़ानः सिंघिया
देवघर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि . आने वाले दिनों में कई और शहरों को देवघर से जोड़ा जाएगा. देवघर एयरपोर्ट से तकरीबन ढाई करोड़ लोगों को फायदा होगा. इस एयरपोर्ट की कैपेसिटी फिलहाल पांच लाख लोगों की है. यहां पर बोइंग विमान और एयरबस दोनों के लैंड करने की सुविधा है.देवघर से 14 नए रूट शुरू होंगे. बोकारो, जमशेदपुर और दुमका के एयरपोर्ट को भी चालू करेंगे. झारखंड में प्रतिदिन साढ़े सात हजार यात्रियों का आना-जाना होता. प्रतिदिन 56 हवाई जहाज का आना-जाना झारखंड से होता है, देवघर से रांची, देवघर से पटना और देवघर से दिल्ली के लिए उड़ाने होंगी