कांग्रेस के तीन विधायक सहित पांच लोग 10 दिनों तक रहेंगे पुलिस की हिरासत में
रांची। 48 लाख कैश बरामदगी मामले में फंसे कांग्रेस के तीन विधायक सहित पांच लोग पश्चिम बंगाल में 10 दिनों तक पुलिस की हिरासत में रहेंगे। शनिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस ने कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी राजेश कश्यप और नमन कोंगारी को 48 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया था हालांकि बीच में यह सूचना आई कि उन्हें रिहा कर दिया गया है इसके पीछे तर्क दिया गया था कि वह गाड़ी खरीदने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल गए थे। लेकिन गिरफ्त में आए सभी पांच व्यक्ति 10 दिनों की पुलिस कस्टडी में रहेंगे.इनके खिलाफ पंचाला थाना में आईपीसी की धारा 420, 120 ए और 120 बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

