सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक पीएन यादव सहित पांच कर्मी हुए सेवानिवृत्त

रजरप्पा: सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक पीएन यादव के अलावे जीएम यूनिट के टंडेल नागेश्वर शर्मा, पीओ यूनिट के हेड सिक्योरिटी गार्ड निशार अंसारी, फोरमैन इंचार्ज जाफर अली एवं कोलवाशरी यूनिट के ऑपरेटर रोलिया भुइंया (अस्पताल में भर्ती) की सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। सीसीएल अधिकारियों एवं श्रमिक प्रतिनिधियों ने पीएन यादव सहित अन्य सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया और उनके सुखद जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सबों ने जीएम पीएन यादव के कार्यों की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होने अपनी कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ रजरप्पा क्षेत्र को जीवनदान देने का काम किया। साथ ही मजदूरों की सुविधा के लिए आधुनिक रेस्ट सेंटर से लेकर प्रशासनिक भवन, वीआईपी विश्रामगृह एवं ऑफिसर्स क्लब को आधुनिक रूप देने का काम किया। ये भले ही आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन इनकी कमी रजरप्पा को सदा खलेगी। वहीं पीएन यादव ने कहा कि नौकरी के शुरुआती दौर में जब मैंने मीनिंग शू एवं हेलमेट पहना, तभी मुझमें नया जूनून सवार था। हमेशा से रूटीन से हटकर कुछ नया करने की चाहत रहती थी, जिसे मैंने आजतक बरकरार रखा। रजरप्पा क्षेत्र में कई चुनौतियां आई, लेकिन मैंने कड़े संघर्ष के साथ सभी चुनौतियों को स्वीकार किया। एक सकारात्मक सोच के साथ मैंने रजरप्पा क्षेत्र के विकास, मजदूरों एवं यहां से जुड़े लोगों की सुविधा को देखते हुए कार्य किया। उन्होंने आगे भी सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुली खदान के पीओ उपेंद्र नारायण प्रसाद एवं संचालन क्षेत्रीय कल्याण पदाधिकारी आशीष झा ने किया। इस अवसर पर एसओपीएंडपी एसके सिन्हा, एसओएक्स शंभू रजक, एएमओ डॉ. एनके होरो, वाशरी पीओ भी, मोहन बाबू, एसओपीएंडए मनोज कुमार, एमएम शैलजा पाठक, एएसओ राजेश्वर शर्मा, सीनियर मैनेजर विनोद कुमार, विवेक द्विवेदी, निश्चय, जयश्री चटर्जी, श्रमिक प्रतिनिधि किशोरी प्रसाद, आरपी सिंह, हाजी अख्तर आजाद, झलकू महतो, विकास कच्छप सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *