झारखण्ड छात्र जदयू रांची चैप्टर की हुई प्रथम बैठक,संगठन को सशक्त बनाने पर जोर
रांची: झारखण्ड छात्र जदयू रांची चैप्टर की प्रथम बैठक शनिवार को विधानसभा गेस्ट हाउस सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने कहा कि विश्वविद्यालय आंदोलन की क्रांति बीज रही है। आज रूढ़िवाद से जकड़ते भारत में वैज्ञानिक सोच वाले इंडिया का निर्माण करने के लिए प्रगतिशील युवाओं को आगे आना होगा।
उम्मीद है ये रांची चैप्टर झारखण्ड के 24 जिलों में नई राजनीति का अलख जगाएगा।
महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारी अध्यक्ष रेणु गोपीनाथ पन्निकर ने कहा कि आज के वक्त में अपनी आंखें खोलकर रखनी है। क्योंकि इस वक्त में छल और धोखे का कारोबार तेज है।
पार्टी उपाध्यक्ष मो आफ़ताब जमील ने कहा कि , ” आज हिंदुस्तान को तोड़ने वाली ताकतों के जवाब मोहब्बत के फूल से देना है और इसमें युवाओं को आगे आना होगा”.
महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि ” युवा का होना किसी भी दल में काफी नहीं है। शिक्षित युवा राजनीति की मांग हैं। और पूरी उम्मीद है झारखण्ड छात्र जदयू आगे आने वाले वक्त में राजनीति में नई इबारत लिखेगा।”
छात्र जद यू के प्रदेश प्रभारी डॉ विनय भरत ने अपने दो माह की प्रगति रिपोर्ट रखी और कहा कि हम 21वीं सदी की इंडिया रचना चाहते हैं।
दुष्यंत पटेल ने कहा कि ” हमें अपने मौलिक अधिकारों के साथ – साथ अपने मौलिक कर्तव्यों का भी ख्याल रखना है। राजनीति जनसेवा का दूसरा नाम है। “
छात्र अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि ” आने वाले वक्त में छात्र जद यू नीतीश कुमार और संविधान के जरिए पूरे झारखण्ड पर काबिज होगी।आज के इस कार्यक्रम के शुरआत में शिक्षक कर्मा कुमार और समी अहमद ने पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत पर कथक नृत्य से हुई। मंच संचालन शिक्षक सौरभ मुखर्जी ने किया। इस मौके पर छात्र जद यू के 200 सदस्य उपस्थित थे। सभा के संचलन में छात्रों की ओर से मो आसिफ, समी, कर्मा कुमार , डॉ मुकेश यादव , तन्वी बरदियार, अमन कुमार भगत, तेजू मिर्धा, शमी अहमद, अदनान अख्तर, अदनान खान ने सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानसी विश्वास, प्रतिमा बैरेक, एनिमा लकड़ा,दीपशिखा बादरा,प्रिया कुमारी, प्राची सिंह, दिक्षा कुमारी,परखलता केरकेटा, ज़ीनत जाया, नेहा कुमारी नायक,संधया टोप्पो, रिया वर्मा,काजल रानी, पूजा कुमारी, अनामिका सोरेन, अंतरा झिरकांत, अभिलाषा कश्यप, मुस्कान उरांव, रोशनी कुमारी, सृष्टि कुमारी, निशांत रंजन ,जोया नसीम, कोमल कुमारी, सनी कुमार, प्रीति कुमारी, अंजलि, राधारानी, राधिका सिंह, अंकित खलखो, प्रतिमा कुमारी, आकाश प्रमोद शर्मा, एनिमा लकड़ा, दीपशिखा बरला, श्वेतक सुमन उरांव, प्रियंका गाड़ी, अनीश कुमार, प्रिया कुमारी, आयुष शर्मा, तन्वी बरदियार, आशुतोष जायसवाल, राहुल कुमार साहू ,सूरज ,आदित्य तथा अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

