विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर पहलजिला शिक्षा पदाधिकारी ने की बैठक
खूंटी: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में “सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत विद्यालयों में छात्रोपस्थिति बढ़ाने एवं छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में सुनिश्चित करने हेतु दिनांक जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक सहित सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित हुए।
‘सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ’ अभियान के सफल संचालन हेतु 10 जनवरी को सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड स्तरीय विशेष बैठक का आयोजन किया गया। अड़की प्रखण्ड में जिला शिक्षा अधीक्षक, खूँटी के द्वारा बैठक में दिनांक 11.01.2024 के कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम को व्यापक रूप में प्रचारित प्रसारित करने को कहा गया।
कर्रा प्रखण्ड में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा बैठक में 11जनवरी के कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में समीक्षा करते हुए पुनः सभी विद्यालय के प्रभारी शिक्षकों/संकुल / प्रखण्ड साधनसेवी को “सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान के हरेक बिन्दुओं से अवगत कराया गया। दिनांक 11 को सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक बच्चों को स्कूल लाने के लिए सुबह-सुबह सीटी बजाते हुए बच्चों का फोटो / वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #SeetiBajao के साथ पोस्ट किया जाना है। कर्रा प्रखण्ड में
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम को व्यापक रूप में प्रचारित प्रसारित करने को कहा गया।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जुड़ने की अपील की गई ताकि यह कार्यक्रम अपने मूल उद्देश्य को प्राप्त कर सके। उपस्थित सभी शिक्षकों सहित सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी को कहा गया कि इस कार्यक्रम में मुखिया / विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य / सम्मानित नागरिकों / जनप्रतिनिधियों आदि को भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही सरस्वती वाहिनी समिति सदस्य / माता समिति एवं अन्य सभी को अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।

