अवैध बालू उठाव को लेकर फल्गु नदी के तट पर ताबड़तोड़ फायरिंग,
गया। अवैध बालू उठाव को लेकर गया में फल्गु नदी के तट पर पास विथरौरा गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जानकारी के अनुसार लगभग दो दर्जन से अधिक राउंड गोलीबारी हुई। आधा दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की की सूचना नहीं है। पर गोलीबारी के कारण गांव में दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया।जानकारी के अनुसार अवैध बालू लोडिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इस दौरान एक पक्ष द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जाने लगी और बालू उठाव को लेकर पहुंचे वाहनों में तोड़फोड़ होने लगा। पुलिस घटना में दोषी लोगो को चिन्हित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वही जब्त वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

