राजधानी रांची में दिनदहाड़े फायरिंग, जमीन कारोबारी को मारी गोली
रांचीः राजधानी रांची में सोमवार को अपराधियों ने तांडव मचाया। दिन दहाड़े फायरिंग की। जानकारी के अनुसार यह फायरिंग जमीन कारोबारी कमल भूषण के उपर की गई है। जिसमें कमल भूषण को चार गोलियां लगी है। सुखदेवनगर ईलाके में अपराधियें ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में इस गोली कांड को अंजाम दिया गया होगा.कारोबारी को गंभीर स्थिति में रिम्स में एडमिट कराया गया है। पिछले दिनों नामकुम थाना क्षेत्र में कमल भूषण की बेटी और दामाद पर भी गोलियां चली थी.

