पीवीयूएनएल पतरातु में अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन

बुधवार को पीवीयूएनएल पतरातु में सी आई एस एफ अग्निशमन शाखा ने अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन अग्निशमन केंद्र पर किया। कार्यक्रम की शुरूआत में उप कमांडेंट वीरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश सी ई ओ पी वी यू एन एल पतरातू के वरिष्ठ कमांडेंट शिवदत्त कुमार एवं अन्य सहायक संस्थानों के पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए किया। कार्यक्रम के दौरान गत एक सप्ताह से अग्नि दुर्घटना रिपोर्ट उप कमांडेंट विरेंद्र कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई ।उप कमांडेंट वीरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि सी आई एस एफ इकाई की पीवीयूएनएल पतरातू के अग्निशमन शाखा अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ 14/04/2022 को किया गया था। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अग्निशमन सप्ताह का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली बच्चों एवं अन्य को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। जिसके लिए अग्निशमन सप्ताह के दौरान डीएवी स्कूल पतरातु, स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों, एनटीपीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कामगारों को सीआईएसएफ सिक्योरिटी विंग के बल सदस्य एवं सीआईएसएफ के महिला गृहणियों के लिए फर्स्ट एड फायर फाइटिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिस दौरान उनको संयंत्र सुरक्षा एवं गृह सुरक्षा के बारे में तथा उनमें आग लगने के कारण व उनको अपने स्तर पर बुझाने के बारे में जानकारियाँ दी गई। अग्नि समन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। अग्नि शमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह के दौरान सी आई एस एफ अग्निशमन शाखा द्वारा उप निरीक्षक अग्नि जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में अग्निशमन कौशल का प्रदर्शन किया गया। जिसमे आपात कालीन परिस्थिति में व्यक्तयो कई जान कैसे बचाई जाती है। किसी कमरे या बिल्डिंग के अंदर आग की लपटों में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित कैसे निकल जाता है। किसी बेहोश व्यक्ति को उपचार द्वारा होश में कैसे लाते है फिर उसे अस्पताल लेते है। की बहुत सुंदर प्रस्तुति की गई। लगी हुई आग को कैसे बुझाई जाती है इसकी तरह तरह के उपकरणों की मदद से कैसे पानी के फुहारों द्वारा बुझाई जाती है इसकी शानदार प्रदर्शन सी आई एस एफ के जवानों द्वारा किया गया जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश सी ई ओ पीवीयूएनएल ने अपने संबोधन में सी आई एस एफ अग्निशमन शाखा के द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अग्निशमन शाखा के प्रति विश्वास जाताया। सी आई एस एफ द्वारा किये गए प्रश्न को काफी लाफ़दयक बताया। साथ ही उन्होंने गत वर्ष हुए अग्नि दुर्घटनाओं का भी जिक्र किया। जिसमें केऔसुब की अग्निशमन शाखा की कार्यवाही की जमकर प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि यह आवश्यक हो गया है कि अग्नि दुर्घटनाओं की संख्याओं को कम किया जाए। इसके लिए हमें केऔसुब के अग्निशमन शाखा द्वारा इस वर्ष के स्लोगन अग्नि सुरक्षा सुरक्षा सीखे उत्पादकता बढ़ाएँ पर बल देने को कहा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक अग्नि ए के शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में फायरिंग प्रभारी उप कमांडेंट विरेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर पीवीयूएनएल परिवार के द्वारा मीडिया कर्मियों की भी तारीफ कर उनका भी आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *