बिहार में अग्नि तांडव,14 लोगों की मौत ,50 झुलसे
पटना।राजधानी पटना के पाल होटल में 25 अप्रैल को हुए भीषण आग की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी, कि बिहार के विभिन्न जिलों में आग ने तांडव मचा रखा है।
पटना के अलावा वैशाली चंपारण और दरभंगा के बाद मसौढ़ी में आग के कहर से हाहाकार मच गया है।
दरभंगा में एक वैवाहिक समारोह के दौरान हुई आतिशबाजी से हुऐ सिलेंडर विस्फोट में 6 लोगों की जान चली गई ।जिला प्रशासन राहत एवं बचाव के कार्य में लगा हुआ है। मरने वालों में तीन बड़े और तीन बच्चे शामिल है
दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी।बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में लगे शामियाना में किया गया था। बारातियों को पहुंचने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई। जिसकी चिंगारी शामियाना पर आ गिरी और देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया। जिससे वहां रखे सिलेंडर व डीजल के स्टॉक में विस्फोट हो गई। जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इस भयानक आग के हादसे में रामचंद्र पासवान के पत्नी बेटे बहू और नाती नतनी की मौत हो गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग की लपटें वहां रखे सिलेंडर को अपने चपेट में ले लिया और सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया। सिलेंडर के विस्फोट से निकली आग की लपटें रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक में लग गई। जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया एवं उनके परिवार के 6 लोगों के साथ तीन मवेशी की मौत हो गई।
वही दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार का मदद किया जा रहा है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। तथा आग की चपेट में आने से तीन मवेशी की भी मौत हुई है। घटना किस कारण घटित हुई है। इसकी जांच के लिए टीम को भेजा जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।
वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के आज दोपहर आग लगी की भीषण हादसे में 300 झोपड़ियां जलकर राख हो गई इस आगजनी की वारदात में एक बच्चा समेत दो लोगों की आग से झुलस कर मौत हो गई ।पूर्वी चंपारण के कुड़वा चैनपुर में दलित बस्ती में आगजनी के कारण 40 घर जलकर स्वाहा हो गए ।इस अगलगी में तीन छोटे-छोटे बच्चों की मौत हो गई ।सासाराम में भी अगलगी की एक घटना में दादी पोते की मौत की खबर है।
पटना जिला के लहसुना थाना अंतर्गत चकोर गांव में 26 अप्रैल की दोपहर हुई आगजनी की घटना में दो सिलेंडर विस्फोट कर गया ।जिससे कि 50 ग्रामीण झुलस गए ।इसमें 20 लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है ।जिन्हें इलाज के लिए एम्स और पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है ।बताते हैं कि चपौर के संतलाल के घर खाना बनाते समय आग लग गई। गांव के लोग इस आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करते की इसी दरमियान विस्फोट हुआ जिससे कि इतनी बड़ी मात्रा में लोग झुलस गए।