हरी-भरी पेड़ में लगी, आग पीवीयूएनएल सीआईएफ अग्निशमन दल ने तीन राउंड में बुझाई आग
पतरातू :पीटीपीएस आवासीय परीक्षेत्र अंतर्गत पर संख्या 9 आवास संख्या ई 364 एंव 9 ए आवास संख्या ई 373 के बीच स्थित एक विशाल हरे वृक्ष में शनिवार को किन्ही कारणों से आग लग गई। इसकी तत्काल सूचना दूरभाष पर पीवीयूएनएल की सुरक्षा में लगे सीआईएसफ अग्निशमन दल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अभिलंब सीआईएसएफ अग्निशमन दल फायर बिग्रेड गाड़ी समेत मौके पर पहुंचकर धू-धू कर जल रहे वृक्ष को पानियों की बौछार से आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग पूर्ण रूप से बुझाने के पश्चात पुनः 1 घंटे के बाद वृक्ष में आग की लपटें निकलने लगी। दोबारा अग्निशमन दल ने मशक्कत कर आग को बुझाया। इसके बाद 4 घंटे के पश्चात उन्हें फिर वृक्ष में आग की लपटें निकलने लगी। तीसरी बार अग्निशमन दल पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं बृज को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वृक्ष के बीचो बीच एक बड़ा सा खोखला सुराख बन गया है। जिसमें आग का कुछ अंश लाख कोशिश करने के बावजूद भी कहीं ना कहीं बच जा रहा था। इसी वजह से बार-बार आग बुझाने के बाद भी आग लगने की पुनरावृति हो रही थी। वही अग्निशमन दल में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर फायर एके शर्मा, ईएसआई फायर कर्मवीर सिंह, एसआई फायर देवेंद्र सिंह, आइ ए खान, आनंद राव, बी के सिंह, वाई कृष्णा राव व एस एस राव शामिल थे।

