कोकर इंडस्ट्रियल एरिया के फर्नीचर गोदाम में लगी आग
रांची: राजधानी रांची में एक फर्निचर गोदाम अचानक धधक उठा। यह गोदाम कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में है। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें आसमान छूने लगी। पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आसपास से जुटे लोगों ने अगलगी की सूचना सदर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मिली सूचना पर पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी। बढ़ती आग की लपटों को देखते हुए दमकल की तीन और गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझने का काम में लग गयी। आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया है।

