डालटनगंज में शारदा टीवीएस के शोरूम में लगी आग, 300 बाइक जलकर खाक, दम घुटने से शोरूम के मालिक की मांग की हो गई मौत
पलामूः डालटनगंज के शारदा टीवीएस के शोरूम में भीषण आग लग गई। जिससे 300 बाईक जलकर खाक हो गया। । आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल की गाड़ियां को लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया। आग लगने के कारण शो रूम के संचालक सतीश गुप्ता का मां का दम घुटने के कारण मौत हो गई। कई लोग आग में झुलस भी गए । जानकारी के अनुसार आग गुरुवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास लगी.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। शोरूम के ही पीछे गाड़ियों का गोदाम एवं सर्विस सेंटर है. तीसरे तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह जल गया । वहां मौजूद लोगों के अनुसार अगलगी की घटना की जानकारी देने जैसे ही वृद्ध महिला ऊपर गई, जहरीले धुएं की चपेट में आ गई. आग इतनी भयावह थी कि पांच दमकल की टीमों को लगना पड़ा.। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

