मोबाइल दुकान में लगी आग,लाखों रुपए का समान जलकर खाक
खूंटी: मुरहु चौक पर स्थित धनंजय प्रसाद के मोबाइल दुकान में अहले सुबह करीब 2:45 बजे आग लग गई। पुलिस गश्ती के दौरान मुरहु थाना के दिगंबर पांडे की नजर पड़ी तो उन्होंने उप प्रमुख अरुण कुमार साबू को और दमकल कर्मियों को सूचना दिया। साथ स्थानीय दुकानदार दिनेश, विजय शर्मा ने भी मुरहू उप प्रमुख को सूचना दिया। उप प्रमुख अरुण साबू के त्वरित कार्रवाई से दमकल की टीम पहुंची और बड़ी घटना होने से बची। दमकल कर्मी भी पूरी शक्ति से मुरहू आकर आग पर काबू पाया। आसपास की लगभग 10 दुकानें जलने से बच गई। आग कैसे लगी इसकी अबतक जानकारी नहीं हुई है। इस आगजनी में दुकान में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

