वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और सांसद सुदर्शन भगत ने संयुक्त रूप से किया प्रधानमंत्री सड़क योजना का शिलान्यास
लोहरदगा: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से स्वीकृत लोहरदग्गा जिला के मन्हो मोड़ से भक्सो मोड़ तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क,जीमा से बराठपुर तक लगभग 8.10 किमी तथा भक्सो से ऐने नदी नगड़ा बाघी पथ कुल 9.10 किमी तीन सड़कों का शिलान्यास झारखण्ड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं लोहरदग्गा लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत ने संयुक्त रूप से किया।
शिलान्यास समारोह के दौरान अपने संबोधन में डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसी भी शहर या गांव के विकास को अच्छी सड़कें रेखांकित करती हैं। केन्द्र और राज्य सरकारें दोनों के सामूहिक प्रयास एवं सहयोग से जनता को योजनाओं का लाभ पहुंचाना जन प्रतिनिधियों का कर्तव्य है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा 2004 में लोकसभा चुनाव के दौरान एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,खराब सड़क होने के कारण आम जनों को भी संकट का सामना करना पड़ता था लेकिन धीरे-धीरे मेरे प्रयास से सड़क, बिजली, स्वास्थ्य,शिक्षा,पीने का पानी, पुस्तकालय जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा रहा है और आगे भी मुलभूत जरुरतों को पूरा करने का प्रयास जारी रहेगा।
सथानीय सांसद सुदर्शन भगत ने भी विकास को प्राथमिकता देने पर बल दिया एवं कहा कि शहर हो या ग्रामीण हर इलाके में सरकार अच्छा काम करने को कृतसंकल्पित है।