रांची के अंचल कार्यालय से फाइल गायब, सीओ अमित भगत ने दर्ज कराई प्रथमिकी
रांचीः राजधानी रांची के अंचल कार्यालय से एक महत्वपूर्ण फाइल गायब हो गई है। यह फाइल हाईकोर्ट से जुड़े एक केस की थी। फाइल के गायब होने के बाद सीओ अमित भगत ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआइआर आवेदन शहर अंचल और हेहल अंचला के सीओ के संयुक्त आदेश से भेजा गया है। इस आदेश के अनुपालन के लिए संबंधित फाइल की तलाश की जा रही है। लेकिन संबंधित फाइल नहीं मिली। फाइल ढूंढने के के लिए अंचल कार्यालय की ओर से एक जांच दल भी गठित हुई थी। जिसकी जांच और उपलब्ध दस्तावेजों के अवलोकन से जानकारी मिली है कि संबंधित फाइल को स्वीकृति के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर रांची के कार्यालय में भेजा गया था। वहां से अंचल कार्यालय को वापस प्राप्त नहीं हुई थी।

