पटना में कोर्ट से लौट रहे बाप-बेटे को दिनदहाड़े बीच सड़क पर मारी गोली, पिता ने तोड़ा दम
पटनाः पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। सोमवार को अपराधियों नें दिनहाड़े फायरिंग कर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। । पिता और पुत्र बेटे की हत्या मामले में गवाही देने कोर्ट गए थे। कोर्ट में गवाही देकर पिता और पुत्र वापस लौट रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पिता की मौत हो गई। मृतक की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र सिरसी गांव निवासी लक्ष्मी नारायण सिंह के रूप में की गई है। जबकि लक्ष्मीनारायण सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व बेटे की निर्मम हत्या मामले में बाढ़ न्यायालय में गवाही देकर लक्ष्मी नारायण सिंह अपने बेटे के साथ लौट रहे थे। टाल क्षेत्र के सुनसान इलाके में बाइक से पीछा करते आए हमलावारों ने दोनों पर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना पाते ही बाढ़ के एएसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

