12-13सितंबर को रांची के रेडिशन ब्लू में फैशन प्वाइंट का एक्सक्लुसिव शो, जुंबा-डांडिया का भी होगा आयोजन
रांची : राजधानी रांची के होटल रेडिशन ब्लू में 12और13 सितंबर को फैशन प्वाइंट इन कॉलेबोरेशन विद ख्याति द बुटीक के द्वारा शानदार फैशन शो का आयोजन होगा।
इसमें देशभर के प्रसिद्ध डिजाइनरों के एक्सक्लुसिव कलेक्शन प्रदर्शित होंगे। एक ही छत के निचे मेट्रो सिटी के लेटेस्ट कलेक्शन देख सकेंगे।
जिनमें एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर, इंडो वेस्टर्न, हैंड मैड ज्वेलरी , लक्ज़री होम डेकोर, और बहुत कुछ शामिल हैं। बनारस की एक्सक्लुसिव, प्योर और स्पेशल साडियां आपको आकर्षित करेंगी।वही लखनव की ऑल रेंज की चिकेनकारी स्पेशल ड्रेस, साड़ी पार्टी वियर, सेमी पार्टी वियर, किट्टी पार्टी वियर, कोकटेल पार्टी वियर आपका दिल जीत लेगी।
दिल्ली बम्बई ,लुधियाना ,लखनऊ ,कानपुर बनारस के कलेक्शन, बैंगलोर के डिज़ाइनर साड़ी, ड्रेस, गाउन, को ऑर्ड सेट, फैशन सेंस और पाकिस्तान शरारा गारारा से अपने वार्डरॉब को नया टच डे सकतें हैं.शो में इस बार आपको बिल्कुल कुछ नया देखने को मिलेगा। वहीं सूरत और मुंबई के बेस्ट ज्वेलर्स अपनी सर्टिफाइड प्रोडक्ट इस मेला में प्रदर्शन करेंगे। रीयल ज्वेलरी आपका दिल लुभाएगी.शो स्पेशल एडिशन लेकर आ रहा है होम डेकोर प्रोडक्ट में आपको प्लेटर, बेड कवर, बेड शीट के यूनिक कलेक्शन देख सकेंगे।
मेले की तैयारी को लेकर शनिवार को होटल ली लेक में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।संचालिका रीना अग्रवाल ने बताया कि फैशन पॉइंट और ख्याति… द बुटीक का संयुक्त प्रयास है। लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में आने वाले डिज़ाइनर्स के लिए एक दिलकश फैशन शो का आयोजन हो रहा है, जहां वे अपने ड्रेसेस और आभूषणों को एक और खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित कर सकेंगे। इसके द्वारा ग्राहकों को एक बड़ी और बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा, जिससे उनकी वस्त्र और आभूषण की चयन सुविधा में वृद्धि होगी।
मेले में प्रतिदिन लकी ड्रा का भी आनंद उठा सकते हैं. जितने वाले को चांदी का सिक्का एवं गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा।मेला सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा.उन्होंने बताया की 15 और 16 सितंबर को होटल ब्लैक रॉक धनबाद में मेले का आयोजन किया जायेगा।
प्रेसवार्ता में समर्पण शाखा रांची की राखी झा ने बताया की फैशन प्वाइंट मेला में आकर्षक कपड़े की खरीदारी के साथ साथ लोग जुंबा-डांडिया का भी आनंद उठा पाएंगे। यह पूरे परिवार के लिए है। जुंबा-डांडिया का समय शाम में 6-8होगा। इसमें इंट्री के लिए टिकट 850 रुपए निर्धारित। इसमें इंट्री के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। बेस्ट कपल को प्राइज दिया जायेगा। इस अवसर पर सीमा अग्रवाल,अमिता श्रीवास्तव,पल्लवी,सुमिता वेदी,संगीता जुल्का,निकिता अग्रवाल सहित कई मेंबर थीं।

