कृषि उपकरणों का उपयोग कर कम मेहनत में अधिक फसल उगा पाएंगे किसान :बैद्यनाथ राम
महिला स्वयं सहायता समूहों को मिनी ट्रैक्टर एवं क़ृषि उपकरण वितरित
लातेहार: जिला खेल स्टेडियम के समीप स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम एवं उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन ने पांच महिला स्वयं सहायता समूहों को मिनी ट्रैक्टर एवं क़ृषि उपकरण वितरित किया l

इस मौके पर विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम ने कहा सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन योजना अंतर्गत सरकार के द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर क़ृषि के आधुनिकीकरण के लिए महिला स्वयंसहायता समूहों को मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर, मिनी राइस मिल, कल्टीवेटर, केजव्हील, यूनिवर्सल माउंटिंग फ्रेम, वाटर पंप, पाइप इत्यादि का वितरण किया जा रहा है l इन यंत्रों एवं उपकरणों का उपयोग कर जिला के किसान कम मेहनत में अपने खेतों में ज्यादा फसल उगा पायेंगे और ज्यादा मुनाफा कमा पायेंगे l इससे न सिर्फ क़ृषि उपज में वृद्धि होगी बल्कि किसानों के आमदनी में भी वृद्धि होगी l उपायुक्त हिमांशु मोहन ने कहा लातेहार जिले की आबादी का बड़ा हिस्सा अपनी आजीविका के लिए कृषि कार्य पर निर्भर है l कृषि उत्पादन को बढ़ाने एवं क़ृषि कार्य से बेहतर आमदनी के लिए क़ृषि के आधुनिकीकरण एवं यंत्रीकरण की आवश्यकता है l किसानों को आधुनिक ज्ञान एवं तकनीक की मदद से फसल के विविधीकरण एवं क़ृषि उपज बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा l
विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम एवं उपायुक्त लातेहार हिमांशु मोहन के द्वारा इन महिला स्वयं सहायता समूहों को मिनी ट्रैक्टर, रोटावेटर, मिनी राइस मिल, कल्टीवेटर, केजव्हील, यूनिवर्सल माउंटिंग फ्रेम, वाटर पंप, पाइप वितरित किया गया।
- गंगा महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम -होसिर बरवाडीह
- सूरज आजीविका महिला ग्राम संगठन ग्राम -जगलदगा
- चंदवा आजीविका महिला संकुल संगठन ग्राम-सेन्हा चंदवा
- ममता आजीविका महिला ग्राम संगठन ग्राम-सिंजो लातेहार
5.:कबरी आजीविका महिला संकुल संगठन ग्राम -कारवाई गारू
*इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, जिला गोपनीय प्रभारी श्रेयांश, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, विधायक लातेहार के प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक मनिका के प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव एवं अन्य उपस्थित थे l

