पतरातू ब्लॉक में बीडीओ देवदत्त पाठक के लिए किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन
पतरातू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक के कार्यकाल की समाप्ति पर उनके सम्मान में एक विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों के साथ कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त नागेंद्र सिन्हा ने की साथ ही जिला दंडाधिकारी आबिद हुसैन,अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे सहित अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के संजय नायक, चितरंजन कुमार पटेल तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम में पार्षद राजा राम प्रजापति, पूर्व पार्षद डॉली देवी, प्रमुख कौशल्या देवी उप प्रमुख बबिता पांडेय एवं सांसद प्रतिनिधि सुखदेव प्रसाद ने भी भारी मन से बीडीओ देवदत्त पाठक को विदाई समारोह में विदाई दी। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में मुखिया निधि सिंह, नूतन सिंह, पिंकी खातून, प्रीति झा तथा रामप्रवेश पाठक प्रिय नाथ मुखर्जी अनीता जैन रानी देवी में भी बड़े ही दुखी मन के साथ बीडीओ देवदत्त पाठक को विदाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक का कार्यकाल सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इनके जैसा कर्मठ और निस्वार्थ भाव से काम करने वाले व्यक्ति आज के जमाने में बड़े विरले ही मिलते हैं, जो अपने कार्य को पूजा मानकर करते हैं साथ ही साथ इनके कार्यकाल में इनके नीचे काम करने वाले सारे कर्मचारी भी बड़े दुखी नजर आए। सब ने कहा कि बीडीओ देवदत्त पाठक जी के अंदर काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इनकी कमी हमेशा पूरे प्रखंड को खेलेगी। इस विशेष मौके पर अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का जो दायित्व और कार्य करने की जो शैली होनी चाहिए वह हमें देवदत्त पाठक जी से सीखनी चाहिए। ये हमेशा हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक ने भी भारी स्वर में कहा कि पतरातू क्षेत्र के लोग हमेशा मुझे याद आएंगे। सभी लोगों का सहयोग मेरे कार्यकाल में मुझे प्राप्त हुआ इसके लिए मैं सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ।अपने विदाई समारोह कार्यक्रम में उनकी आंखें नम नजर आई जिसे देखकर अन्य लोग भी भावुक हो गए।

