फहीम खान ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, मांगी पेरोल
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट से गैंग्स ऑफ वासेपुर के फहीम खान ने पेरोल मांगी है। फहीम ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दो महीने का पेरोल दिये जाने का आग्रह किया है. फहीम खान ने याचिका में कहा है कि उसके बच्चों की शादी होने वाली है. इसमें वह शामिल होना चाहता है। इस मामले में जस्टिस आर. मुखोपाध्याय और जस्टिस राजेश शंकर की बेच में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद उक्त बेंच ने मामले की सुनवाई सिंगल बेंच में करने का निर्देश दिया है.

