आइफा में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
रांची:गणतंत्र दिवस समारोह आईफा इंटरनेशनल रांची मे मनाया गया इस कार्यक्रम में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दो ग्रुप जूनियर तथा सीनियर थे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शगुफ्ता बानो ,अली अब्बास, आलिया, और अतीक रजा ने विजेताओं के नाम घोषित किया तथा डायरेक्टर मोहम्मद साबिर हुसैन के द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया सीनियर ग्रुप में फर्स्ट प्राइस अफीफा ,सेकंड प्राइस शर्मिष्ठा, थर्ड प्राइस सिद्दीका, तथा सांत्वना पुरस्कार आयशा , दश, मिस्कत को दिया गया। जूनी जूनियर ग्रुप में फर्स्ट प्राइज समीरा,2nd prize हीना,3rd prize सदफ तथा कंसोलेशन नकीबा, आयेजा, सादाब एंड फैज को दिया गया इस कार्यक्रम का इंचार्ज अतीक राजा थे।

