ओझा का काम करने वाले की चाकू से गोदकर हत्या
चतराः चतरा इटखोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में ओझा का काम करने वाले की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम गोपाल ठाकुर बताया जा रहा है। मंगलवार को उसका शव सेरद गांव के खेत से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, गोपाल ठाकुर सोमवार की रात शौच करने जाने की बात कह कर घर से निकले थे। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। खोजबीन के दौरान पुलिस ने गोपाल ठाकुर का खून से लथपथ शव पड़ोस के सेरद गांव के खेत से बरामद किया। पुलिस छानबीन में जुटी है।

