मासिक लोक अदालत में लंबित आठ सहित14 मामलों का निष्पादन
खूंटी: प्रधान जिला एवं डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय खूंटी में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया ।
लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न मामलों का निष्पादन के लिए कुल 04 बैंचों का गठन न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्री- लिटिगेशन से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए किया गया। उक्त लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एन आई एक्ट के मामले, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए।
डीएलएसए सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि लोक अदालत में उक्त 04 बैंचों के माध्यम से न्यायालय में लंबित 08 मामलों सहित कुल 14 मामलो का निष्पादन किया गया तथा 808095/-(आठ लाख आठ हजार पंचानबे) ₹ राशि का सेटलमेंट किया गया।
इस अवसर पर प्रथम बैंच, जिला जज तृतीय, श्रीमती प्राची मिश्रा, पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार एवं मिलन कुमार दास, द्वितीय बैंच, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी, मनोरंजन कुमार, पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक एवं श्रीमती कविता कुमारी, तृतीय बैंच एस0डी0जे0एम0 श्रीमती विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता श्री आशीष कुमार एवं सुमित कुमार कश्यप, चतुर्थ बैंच स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष के0 के0 सिंह एवं सदस्य मधु चंदा रजक, पैनल अधिवक्ता शशि कला कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे ।
उपरोक्त जानकारी डालसा सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।