नवादा में शराब धंधेबाजों के हमले से उत्पाद इंस्पेक्टर का सर फटा, जमादार भी घायल

नवादा : नवादा के पकरीबरावां थाना इलाके में शराब धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में उत्पाद विभाग के एक इंस्पेक्टर का सर फट गया और जमादार भी घायल हो गए। पुलिस वाहन का शीशा भी हमलावरों ने तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जलपार गांव में उत्पाद विभाग की टीम पकरीबरावां थाना पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी करने गई थी जहां शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने रास्ता रोक पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार, जमादार अजय कुमार घायल हो गए। हालांकि, चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाने में सफल रही।
पुलिस के मुताबिक, देसी शराब के साथ नारो चौधरी, रामा चौधरी व एक अन्य समेत तीन को गिरफ्तार किया गया था। आरोपितों को लेकर लौटने के दौरान ग्रामीणों ने बांस लगाकर सड़क को जाम कर ईट-पत्थर और डंडे से हमला कर दिया।
इस मामले में मद्य निषेध के इंस्पेक्टर ने दो दर्जन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। 20-25 नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध पकरीबरावां थाना में कांड दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाश को पकड़ कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधीक्षक अनिल कुमार आजाद का कहना है कि एक अधिकारी और एक जवान पर हमला किया गया है जिसमें अधिकारी का सिर फट गया वहीं अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
40 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई होने से धंधेबाज बौखला गए हैं। शराब धंधेबाजो के हमले से पुलिस की कार्रवाई रुकने वाली नहीं है। निरंतर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी। इस अभियान के दौरान 40 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *