आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में एक्सीलेंस लीडर कार्यशाला का आयोजन

रांची: आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय एक्सीलेंस लीडर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलक सतीश बिजनेस हेड टेरास्पैन (पूर्व हैवेल इंडिया, फिलिप्स और आई रोबोट) थे। इस अवसर पर कार्यशाला के संयोजक डॉ. पंकज चटर्जी (असिस्टेंट रजिस्ट्रार) ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य और मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए बताया कि पुलक सतीश वर्तमान में टेरास्पैन कंपनी के बिजनेस हेड हैं और इससे पहले ए रोबोट इंडिया, हैवेल इंडिया और फिलिप्स आदि कंपनियों में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि टेरास्पैन, ऑप्ट्रा का ही एक हिस्सा है, जिसे विन्नी बंसल ने स्टार्टअप के तौर पर शुरू किया था। विन्नी बंसल फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक रह चुके हैं। यह स्टार्टअप फैशन, लाइफस्टाइल, होम वेयर, किचनवेयर और इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स को दुनिया भर में फैलने में मदद करता है। ऑप्ट्रा अत्याधुनिक तकनीक विकसित करता है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का संचालन करता है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस कंपनी के बिजनेस हेड हमारी कार्यशाला में आए हैं। एक दिवसीय एक्सीलेंस लीडर कार्यशाला में विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमबीए, बीबीए, बीबीएएचएम पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री पुलक सतीश ने लीडर एक्सीलेंस और कॉरपोरेट सेक्टर में सफलता और उच्च वेतन पाने के बारे में गुरु मंत्र दिया और कहा कि एक्सीलेंस लीडर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक व्यक्ति अपने संगठन में कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित और मार्गदर्शन करता है और उन्हें संगठन के लक्ष्य की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति का समय का पाबंद होना जरूरी है साथ ही संगठन में कार्य करने वाले लोगों के बीच अच्छा तालमेल बनाए रखना, अपने काम को स्मार्ट तरीके से करना और दबाव में कार्य को करना का गुण विकसित करना चाहिए , आलोचना को सकारात्मक रूप से लेने के साथ ही नियमित रूप से आध्यात्मिकता और ईमानदारी के साथ आत्मचिंतन और आत्ममूल्यांकन करना आवश्यक है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस चटर्जी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसे विश्वस्तरीय व्यक्ति हमारे संस्थान में आए हैं। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं और आशा करते हैं कि वे भविष्य में भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमित पांडे ने कहा कि मुझे आशा है कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को अपना कैरियर बनाने में सहायक होगी और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन मिलेगा जिससे वे अपने जीवन को सफल बना सकेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *