बिहार के गया में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, गया में 60 वर्षों से मुस्लिम बना रहे रामनवमी का महावीरी झंडा
गयाः बिहार के गया में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दिखती है। यही नहीं यह परंपरा पिछले 60 साल से चलती भी आ रही है। शहर के गया मार्केट में पिछले 60 वर्षों से मुस्लिम परिवार के लोग रामनवमी का महावीर झंडा बना रहे हैं। गया मार्केट के बुजुर्ग दर्जी मोहम्मद सलीम बताते हैं कि यहां गया शहर के अलावे डोभी, शेरघाटी, बाराचट्टी, झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग से रामनवमी पर्व पर झंडे बनाने का ऑर्डर आता है। जिसे हमलोग बना कर अच्छी कमाई कर लेते हैं। एक आदमी प्रत्येक दिन महावीरी झंडा बनाने में चार से पांच सौ रुपये की कमाई कर लेता है। इससे परिवार का खर्चा भी निकल जाता है। उन्होंने बताया कि व्यवसाय में कहीं भी हिंदू मुस्लिम की अलगावबादी बातें नहीं होती हैं। हम सभी भाई- भाई की तरह रहते हैं और एक- दूसरे की मदद करते हैं। मुस्लिम परिवारों का कहना है कि हिंदू-मुस्लिम करने वाले या सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोग केवल अपनी राजनीतिक दुकान चलाने का काम करते हैं । उन लोगों के बहकावे में आकर कुछ लोग जरूर ही उनको अपना नेता मानने लगते हैं लेकिन सब लोग ऐसे नहीं होते। अब हम लोग जागरूक हो चुके हैं

