सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
कोयलांचल रजरप्पा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सी.सी.एल.रजरप्पा क्षेत्र के सी.एस. आर. के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय था- स्वच्छ समाज – विकसित देश ‘ । प्रतियोगिता सी.सी.एल. के नोडल ऑफिसर आशीष झा तथा विकास कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। श्री झा ने कहा कि सी.एस. आर. के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना एवं स्वच्छ भारत अभियान को व्यवहारिक रूप प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि चयनित निबंध के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जे साथ अभिव्यक्ति की क्षमता में वृद्धि होती है।

