राजबार कोयला खदान शुरू करने को लेकर पर्यावरणीय जनसुनवाई हुई

लातेहार: जिला खेल स्टेडियम के परिसर में पर्यावरण प्रभाव को लेकर जनसुनवाई अपर समाहर्ता रामा रविदास की अध्यक्षता में आयोजित हुई।* तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के द्वारा प्रस्तावित राजबार ऑपन कास्ट कोयला खदान के प्रारंभ होने की प्रक्रिया में आज एक कदम संपन्न हो गया।
इस अवसर पर राजबार कोयला खदान के तहत आने वाले राजस्व गांव जेरांग, राजबार, रेंची, लेजांग, डडिया और सेरक के प्रभावित ग्रामीण ने कोयला खदान खुलने से उत्पन्न होने वाले पर्यावरण संबंधी प्रभाव आकलन और प्रयावरण प्रबंधन योजन संबंधी अपने अपने समस्याओं को रखा, जिस पर कार्यक्रम में मौजूद राज्य प्रदुषण बोर्ड के अधिकारी और कंपनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों के सवालों का जवाब दिया।
मौके पर अपने अध्यक्षीय उदगार में अपर समाहर्ता ने कहा कि आज बड़े हर्ष का दिन है कि राजबार कॉल ब्लॉक खुलने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव पूर्ण हुआ। उन्होंने कहा कि औरंगा कोलया क्षेत्र में राजबार ऑपन कोयला खदान से लातेहार जिले के तीन अंचल के आधा दर्जन गांव के 1461 ग्रामीणों को प्रत्यक्ष रोजगार और पांच हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होंगे। इससे क्षेत्र चहुमूखी विकास की ओर अग्रसर होगा। खदान खुलन को लेकर पर्यावरण प्रभाव और प्रबंधन की योजना कंपनी द्वारा पूर्ण रूप से तैयार की गई है। सभी पहलूओं पर विस्तृत तैयारी की गई है। इस कॉल ब्लॉक से निकलने वाली कोयला से विद्युत उत्पादन किया जाएगा, जो झारखंड राज्य के उर्जा क्षमता को बढ़ायगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस जनसुनवाई में प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने पर्यावरण संबंधी बातों पर अपनी सहमति दी है।
इसके अलावे कंपनी के अधीक्षण अभियंता राजेश रंजन ने कहा कि इस कॉल ब्लॉक में मार्च 2026 से खनन कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत सभी स्वीकृति ली जाएगी। इसी कड़ी में आज की कार्रवाई संपन्न हुई।
जनसुनवाई में प्रभावित ग्रामीणों के साथ साथ लातेहार, चंदवा व बालूमाथ के अंचलाधिकारी के अलावे टीवीएनएल के गंगा रविदास, जगन्नाथ टूडू, रमेश कुमार सिंह, रंजीत कच्छप, एलएम गुप्ता समेत अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *