पर्यावरण और हम जागरूकता रैली

खुसरूपुर- विश्व युवक केंद्र दिल्ली एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन पटना की ओर से पर्यावरण जागरूकता रैली आदिपलपुर नव ज्ञान विज्ञान क्लव से आरंभ होकर कई गांवों में जाकर लोगो को पर्यावरण और हम के बारे में प्रेरित किया । रैली का नेतृत्व कर रहे फाउंडेशन के स्वयंसेवक नीतीश कुमार ने बताया कि पर्यावरण से छेड़छाड़ मानव सभ्यता के लिए खतरे की घँटी है । आज धरती की तापमान में बेतहासा बढ़ोतरी हो रही है पटना की तापमान पैंतालीस डिग्री तक पहुँच गया है हजारों लोग हिट वेव के शिकार होकर काल के गाल में समा गये । शहरीकरण और विकास के अंधी दौड़ में पेड़ो की अंधाधुन कटाई हो रही है । बिहार में जहाँ तैतीस प्रतिशत वन क्षेत्र होना चाहिए वहाँ मात्र वाइस प्रतिशत है वह भी रोज व रोज कम होते जा रहा है । पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है अन्यथा जिस तरह से हम पानी का बोतल लेकर चलते है वह दिन दूर नही है जब हम लोगो को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना होगा । उन्होंने लोगो से अपील किया कि हर मौके पर जन्मदिन, शादी की सालगिरह, पर एक पेड़ अवश्य लगाए । एक पेड़ सौ पुत्र के समान है । हर व्यक्ति को मरने के बाद भी एक पेड़ की जरूरत होती है । वही फाउंडेशन के सचिव गोपी कुमार ने बताया कि विश्व युवक केंद्र के निर्देशन में पूरे भारत मे पाँच जून से पाँच जुलाई तक विश्व पर्यावरण दिवस माह मनाया जा रहा है जिसमे रैली, सेमिनार, पेंटिंग, संगोष्टी का आयोजन किया जा रहा है । फाउंडेशन दस हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है । रैली में तरुण कुमार, मनोज कुमार, सतीश कुमार, अमित कुमार समेत सैकंडो लोगो ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *