एक्शन में एनर्जी सेक्रेट्रीः सभी जीएम को दिया निर्देश, दुरुस्त करें पावर सप्लाई सिस्टम
रांचीः एनर्जी सेक्रेट्री अविनाश कुमार पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सभी एरिया बोर्ड के जीएम को निर्देश दिया है कि पावर सप्लाई सिस्टम दुरुस्त करें। यह भी ध्यान रखें कि कम से कम बिजली की कटौती की जाए। एसएलडीसी में भी उपस्थित रह कर पावर कट की मॉनिटिरिंग करें। इस मसले पर उन्होंने धनबाद, दुमका, जमशेदपुर, सिहत सभी एरिया बोर्ड के जीएम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए बात भी की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी पावर सप्लाई दुरुस्त होनी चाहिए।

