16 अक्टूबर से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
राँची : रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट काे लेकर 16 अक्तूबर से ओवरब्रिज के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बने 50 कच्चे व पक्के मकानों और दुकानों को चिह्नित किया गया है. रेल प्रबंधन व आरपीएफ द्वारा अतिक्रमण करनेवाले लोगों को नोटिस देने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट और जवानों की मांग की गयी है. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के लिए पूर्व में ही सर्वे कराया गया था. मालूम हो कि रांची स्टेशन के री-डेवलपमेंट का कार्य 447 करोड़ से होना है. इस माह के अंत तक कार्य प्रारम्भ होने की संभावना है.रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट का कार्य तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

