रांची पुलिस और लेवी मांगने आए अपराधियों के बीच मुठभेड़, तीन धराए
रांचीः नामकुम इलाके में लेवी मांगने आए अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। ये अपराधी माओवादियों के नाम पर लेवी मांगने आए थे। इस मठभेड़ में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर-दबोचा। जानकारी के अनुसार एक अपराधी को गोली भी लगी है। जब दो अपराधियों को पुलिस ने दौड़ा कर धर-दबोचा। बताते चलें कि रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नामकुम के एक कारोबारी से अपराधी लेवी मांगने के लिए आने वाले है। इस सूचना के आधार पर पुलिस एक्शन में आ गई। जैसे ही अपराधी लेवी मांगने पहुंचे, पुलिस से आमना सामना हो गया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

