पर्यटन और तीर्थाटन को बढावा देकर युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा किया जाएगा
नगर निकाय के चुनाव तारीख की घोषणा के बाद आज “नगर भ्रमण” यात्रा के पूर्व समाजिक बैठक किया और चुनाव संचालन हेतु स्ट्रीइंग कमिटी का गठन किया जिसका प्रभारी अरविन्द कुमार शर्मा को बनाया गया बैठक में बूथ कमिटी के गठन का निर्णय लिया गया.बैठक को संबोधित करते हुए मोकामा नगर परिषद सभापति के उम्मीदवार
संजीव कुमार ने कहा कि महज सत्ता परिवर्तन के लिए हम चुनाव लड़ने नहीं आए हैं मोकामा का समावेशी और समेकित विकास हो इस लक्ष्य और संकल्प के साथ पूरा करने आए हैं उन्होंने कहा जनता जनार्दन अगर उन्हें पूरे समर्थन के साथ
नगर परिषद भेजती है तो हम मोकामा का परंपरागत विकास जो पहले था और अब मोकामा में नहीं है उसे पुर्नस्थापित करेगी.
जैसे नाजरेथ अस्पताल , भारत बैगन और सूता मील जैसे बंद पड़े संस्थानों को पुनः मुर्त रुप देने के समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मिलकर एक कमिटी बनाएंगे वह कमिटी राज्य सरकार और केंद्र सरकार से पहल कर पांच वर्षों के भीतर भीतर सभी संस्थानों को पुनर्जीवित करने के लिए पहल करेंगे। मोकामा को तीर्थ सर्किट और पर्यटन सर्किट से जोड़ने का भी संकल्प लेते हैं जिससे मोकामा में रोजगार के अवसर पैदा हो सकें । उन्होंने कहा कि धर्म स्थल परशुराम स्थान माँ मरियम का कैथोलिक चर्च. तपस्वी स्थान महादेव स्थान सूर्य मंदिर शौर्य वन मोकामा घाट को पर्यटन स्थल बनाकर रोजगारोन्मुखी पहल कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किया जाएगा.इस अवसर पर बैकुण्ठ झा ने कहा कि संजीव कुमार के मोकामा नगर परिषद् के, सभापति बनाने पर क्षेत्र का विकास होगा