बिरबांकी के चुकलु में लगाए गए मशरूम इकाई के माध्यम से रोजगार सृजन को मिलेगा बढ़ावा: डीसी

खूंटी: आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा बैठक डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में विभिन्न योजनाओं की लंबित/प्रक्रियाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी विभागों के योजनावार उसकी प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। विशेष केंद्रीय सहायता मद के अंतर्गत लंबित कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को गति के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता मद अंतर्गत बिरसा मुंडा पुस्तकालय को विकसित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। विशेष केंद्रीय सहायता मद से विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति व वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा उक्त योजनाओं को स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, एजेंसियों को निदेश दिया कि सभी स्वीकृत परियोजनाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में उपायुक्त ने अड़की के बिरबांकी अंतर्गत चुकलु ग्राम में बनाए गए मशरूम इकाई से महिलाओं को जोड़ते हुए रोजगार सृजन की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे महिला लखपति किसान केंद्र के रूप में विकसित किया जाय।
उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित हर पहलू पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि उक्त सभी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने के साथ-साथ बुनियादी सेवाओं में बढ़ोतरी करना है। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से ग्रामीण क्षेत्रों योजनाओं की क्रियान्वयन में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए एकीकृत एवं समावेशी ग्रामीण विकास को बढ़ाया जा सकें।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि क्रियान्वित योजनाओं की वस्तुस्थिति और गुणवत्ता की जांच के लिए जिला स्तरीय जांच समितियों का गठन किया जाय। समिति द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाय।
आकांक्षी जिला योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयेजित हुई। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने हेतु अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर उपायुक्त ने एक्स मशीन लगाए जाने और उसके समुचित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में उत्तरोत्तर सुधार की आवश्यकता है।
आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों वह चयनित संस्थाओं को निदेशित किया कि योजनाबद्ध तरीके से एक समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में तेजी लाते हुए उन्हें ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *