मुरहू में 19 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा: अरुण कुमार साबू
खूंटी:झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर खूंटी के सौजन्य से मुरहू प्रखण्ड परिसर में 19दिसंबर को
रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने बताया कि इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ बैठक हुई है। संबंधित सभी पंचायत स्तर के कर्मी सहित राशन दुकानदार को भी इससे सम्बंधित सूचना जनता तक करने हेतु अपील की गई है। साथ ही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य , मुखिया और वार्ड को भी अवगत कराया गया है । अधिक से अधिक लोगो को इस मेले में लाभ लेने की बात कही गई है।
उप प्रमुख ने बताया कि रोजगार मेला में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, अंक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आवासीय प्रमाण पत्रों की छाया प्रति तथा बायोडाटा दो प्रतियों में दो पासर्पोट साईज के फोटो के साथ साक्षात्कार हेतू उपस्थित हो सकते हैं। जो उम्मीदवार पूर्व में निबंधित है उन्हे पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। चूंकि रिक्तियाँ निजि क्षेत्र से संबंधित है अतएव चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं रहेगा। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहें है। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का मार्ग भत्ता देय नहीं होगा। उप प्रमुख अरुण साबू ने कहा है कि अंचल और प्रखण्ड स्तर से पूरा प्रायास होगा कि योग्य उमीदवार को रोजगार मिलेगा