बड़ाजामदा बाजार में बिजली पोल गिरने से विद्युत बाधित
चाईबासा / गुवा : बड़ाजामदा बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बगल में नोवामुंडी डीवीसी से आ रहे 11 हजार वोल्ट के दो बिजली खंबा अचानक गिर जाने से पूरी तरह से बड़ाजामदा अंधकार में साथ ही बड़ाजामदा रेलवे में भी विद्युत आपूर्ति बाधित। यह घटना रविवार शाम 5 बजे की है। नोवामुंडी डीवीसी से आए 11 हजार वोल्ट के दो बिजली खंबा बड़ाजामदा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बगल खेत में लगाया गया था। परंतु खेत गीली होने की वजह से दोनों बिजली का पोल अचानक गिर गया। बिजली खंबा के गिरने से बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। परंतु जब यह बिजली खंभा गिरा उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। इस संबंध में नोवामुंडी डीवीसी विद्युत विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसे ठीक करने में 2 दिन का समय लग जाएगा। इसलिए 2 दिनों तक विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। वहीं इसी 11 हजार लाइन से बड़ाजामदा रेलवे को भी बिजली सप्लाई दी गई थी। परंतु रेलवे के पास डबल लाइन होने की वजह से रेलवे बाधित नहीं रहा परंतु रेलवे के क्वार्टर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है।

