वर्चुअल तकनीक के जरिए लोगों को चुनाव संबंधी दी जायेगी जानकारी:डीसी
खूंटी: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने समाहरणालय परिसर से एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी सुनिश्चित की गई हैं। साथ ही मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में डिजिटल वैन को रवाना किया है, जो गांव, कस्बों, टोलों में जाकर वर्चुअल तकनीक के जरिए लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करेगा खासकर वैसे बूथों में जहां पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है। इस दौरान आमजनों को मतदान तिथि 13 मई को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

