डुमरी में थम गया चुनावी शोर,सीएम हेमंत सोरेन ने किया रोड शो,बेबी देवी को जीतने की अपील
डुमरी: डुमरी में चुनावी प्रचार प्रसार रविवार की शाम थम गया। यहां पर 5 सितंबर को वोटिंग होना है।डुमरी सीट जीतने को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रविवार को आखिरी जोर लगाया।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बेबी देवी के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन,मंत्री आलमगीर आलम,बन्ना गुप्ता,सत्यानंद भोक्ता,पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय सहित कई झामुमो,कांग्रेस और राजद के नेताओं ने रोड शो किया और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी को जीतने के लिए अपील किया। सीएम के रोड शो में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। सीएम हेमंत सोरेन,मंत्री आलमगीर आलम और प्रत्याशी बेबी देवी खुली जीप में रोड शो में थे।
वहीं एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के लिए आजसू प्रमुख सुदेश महतो,सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,भाजपा के कई विधायक और सांसदों ने रोड शो कर एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की।
भारी बारिश के बावजूद रोड शो में लोगों की उपस्थिति कम नहीं थी।
डुमरी सीट को जीतना सीएम सोरेन के लिए प्रतिष्ठा का विषय है और किसी भी कीमत पर डुमरी सीट झामुमो के लिए बरकरार रखना चाहता है। यहां पर दोनों ही पक्ष से हर तरह का हथकंडा अपनाया जा सकता है।
वहीं एनडीए की बात करें तो बाबूलाल मरांडी को प्रदेश भाजपा की कमान मिलने के बाद उनके लिए डुमरी उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को जीत दर्ज कराना उनके लिए भी प्रतिष्ठा का विषय है। क्योंकि डुमरी उप चुनाव परिणाम 2024लोकसभा चुनाव परिणाम तय करेगा। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को बाबूलाल की क्षमता की जानकारी मिल पाएगी।
उधर डुमरी उप चुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों जीत के दावे कर रही है। एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। अब 5 सितंबर को डुमरी की किसके पक्ष में वोट करती है यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा।

