दो दिवसीय दौरे पर चुनाव आयोग की टीम रांची पहुंची,विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को दिल्ली से चुनाव आयोग की टीम रांची पहुंची आयोग की यह टीम 23 व 24 सितंबर को अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक करेगी। जिसमें 23 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम राज्यस्तरीय बैठक अधिकारी के साथ करेंगी। वहीं, 24 सितंबर को राजनीतिक दल, जोनल आईजी, डीआईजी, प्रमंडलीय आयुक्त, विभन्न  जिलों के एसपी और डीसी के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक होनी हैं।
इस पूरी प्रक्रिया को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दोनों निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह सिंधु भी पहुंचे हैं। वहीं, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा, संजय कुमार के साथ अन्य अधिकारी भी टीम का हिस्सा हैं। जहां एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने टीम की अगुवाई की। जिसके बाद आयोग की टीम तय कार्यक्रम अनुसार रेडिसन ब्लू के लिए निकले।

टीम के कार्यक्रम अनुसार आज के इस बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी और विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया जायेगा। इसको  लेकर इन दो दिनों में चुनाव आयोग की  टीम राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ लगातार बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में छह राष्ट्रीय पार्टियों के साथ तीन क्षेत्रीय पार्टियों से रायशुमारी होनी हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारत कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, आजसू पार्टी समेत अन्य दलों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक होनी तय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *