चुनाव आयोग में बसंत सोरेन मामले की हुई सुनवाई, बीजेपी ने रिज्वाइंडर दाखिल करने को लेकर समय मांगा
रांची: सीएम हेमंत सरोन के छोटे भाई सह झामुमो विधायक बसंत सोरेन से जुड़े मामले में बुधवार को चुनाव आयोग में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बंसत सोरेन के जवाब पर भाजपा ने अपना रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए आयोग से समय मांगा. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने भाजपा को दो सप्ताह तक का समय दे दिया है. इससे पहले भी पिछली सुनवाई में विधायक बंसत सोरेन ने अपना संसोधित जवाब दाखिल करने के लिए चुनाव आयोगसे समय मांगा था. जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया था. बताते चलें कि बीजेपी की ओर से शैलेश मोदियाल और कुमार हर्ष ने इलेक्शन कमीशन के समक्ष अपना पक्ष रखा. विधायक बंसत सोरेन की ओर से अधिवकत मीनाक्षी अरोड़ा ने पक्ष रखा.
भाजपा की ओर से झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मांग पत्र सौंपकर झामुमो विधायक बंसत सोरेन की सदस्यता रद करने की मांग की थी. इसके बाद राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मंतव्य मांगा था. बसंत सोरेन इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग को पहले ही अपना जवाब भेज चुके हैं.

