आज साढ़े तीन बजे बज जाएगी विधानसभा चुनाव की घंटी..

रांची : भारत निर्वाचन आयोग आज यानी मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे। शाम साढ़े तीन बजे दिल्ली निर्वाचन कार्यालय में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा की जाएगी। झारखंड में तीन चरणों में और महाराष्ट्र में एक चरणों में चुनाव हो सकता है। वहीं चुनाव को लेकर दोनों राज्यों के चुनाव आयुक्त ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। राजनीतिक दल भी अपने घटक दलों के साथ सीटों के बंटवारे का फार्मूला तैयार कर चुके हैं,सिर्फ आधिकारिक घोषणा बांकी है। इधर चुनाव आयोग की घोषणा होगी उधर सीटों और प्रत्याशियों की घोषणा भी हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की दिल्ली भाजपा कार्यालय में बैठक चल रही है। दोनों राज्यों के चुनाव में प्रत्याशी और सीटों को लेकर चर्चा हो रही है। झारखंड में एनडीए के घटक दल में बीजेपी के साथ आजसू,जदयू,लोजपा और हम है। वहीं इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के साथ झामुमो,राजद,सीपीआई,माले है। एनडीए घटक दल के बीच सीटों को लेकर फाइनल हो चुका है, एक दो दिनों में घोषणा हो जाएगी।इंडिया गठबंधन में अबतक सीटों को लेकर फाइनल नहीं हो पाया है। कांग्रेस और जेएमएम के बीच दो चार सीटों का मामला फंस रहा है। इसके अलावा राजद 22 सीटों की मांग कर रही है। सीपीआई और माले का अलग ही सुर है। बहरहाल अब सभी की निगाहें चुनाव आयोग पर टिक गई है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *