पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, आठ मजदूरों की मौत
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई । घटना जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दर्जियाबाड़ी के समीप हुई। जानकारी के अनुसार अगरतला से लोहे की पाइप लेकर जम्मू कश्मीर जा रहा एक ट्रक जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दर्जियाबाड़ी के समीप पलट गया, इसमें आठ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में सात की पहचान हो गई है। इसमें ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति लाला, हरीश, मनी लाला व दुष्मंत शामिल हैं। सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रक पर चालक व उप चालक के अलावा कुल 14 मजदूर सवार थे। जानकारी के अनुसार यह घटना चालक को झपकी आने के कारण हुई। ट्रक पर सवार अन्य मजदूरों ने बताया कि वे लोग 19 मई की दोपहर राजस्थान से ट्रक के साथ चले थे। रास्ते में कई जगह वे लोग रुके थे। इस दौरान वे लोग खाना बनाते थे और फिर खाना खाकर कुछ देर आराम करने के बाद चल देते थे। रविवार की रात भी वे लोग एक जगह रुके थे और वहां खाना खाकर रात के करीब नौ बजे चले थे। अल सुबह यह घटना हो गई। मजदूरों ने बताया कि इस दौरान ट्रक चालक काफी थक चुका था। इसी क्रम में उसे झपकी आ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान अधिकांश मजदूर ट्रक पर लोड पाइप पर ही सो रहे थे और ट्रक इस तेजी से पलटा कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।