प्रभावशाली माध्यमों से बच्चों को शिक्षण प्रक्रिया से जोड़ने का प्रयास..

खूंटी: जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं सिनी टाटा ट्रस्टस के सयुंक्त प्रयास से खूँटी जिला अंतर्गत माहील, उलीहातु, कुंदीबरटोली, चलाम बरटोली, कुटाम, डुमरदगा और दिउरी ग्राम में बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों के दौरान “गांव शिक्षा संगम” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें अभिभावक और बच्चे दोनों एक साथ सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।
आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान(FLN) क्या है इसकी जानकारी देने के साथ गणित मे बच्चों को तिल्ली और बंडल की सहायता से संख्या सीखना, संख्याओं का जोड़ और घटाओ आदि सिखाया हा रहा है, हिंदी मे बच्चों के साथ इमरजेंट राइटिंग पर काम किया जा रहा है जिससे कि बच्चों मे लेखनी कौशल विकसित हो।

पुस्तकालय की गतिविधियां बच्चों के साथ नियमित रूप से कराई जा रही हैं, जैसे रीड अलाउड, शेयर रीडिंग, पेयर रीडिंग, इंडिपेंडेंट रीडिंग आदि, पुस्तकालय की पुस्तकों तक पहुंच बनाने और बच्चों मे पढ़ने की आदत बने इसके लिए बच्चों को पुस्तकालय की किताबें पढ़ने के लिए दी जा रही हैं।

अभिभावकों के द्वारा बच्चों को स्थानीय प्रेरणादायक कहानियां साझा की जा रही हैं, अभिभावक भी बच्चों की पुस्तकों को देख और पढ़ रहे हैं। बच्चों में विज्ञान में रुचि जगाने के लिए छोटे -छोटे प्रयोग कर बताया जा रहा है ताकि बच्चों मे विज्ञान के प्रति रूचि बढ़े। बच्चों के साथ कला से सम्बंधित गतिविधियों को शामिल किया गया है ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां भी सीखे। इसके अतिरिक्त विद्यालय मे चल रहे प्रोग्रामों के बारे में भी जानकारी समुदाय को दी जा रही है, जैसे प्रोजेक्ट रेल, प्रयास कार्यक्रम, इम्पैक्ट आदि। अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे प्रतिदिन बच्चों को गर्मी छुट्टी के दौरान सुबह या शाम गांव में बच्चों को जमा करके पढ़ाएँ, साथ ही बच्चों और माता पिता को पढ़ाई के लिए प्रेरित भी करें जिससे बच्चों मे पढ़ने की रूचि बढ़ेगी। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, श्री अनिकेत सचान समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा, जिला शिक्षा अधिक्षक अभय कुमार शील, जिला अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन, सिनी टाटा ट्रस्टस से आशुतोष कुमार मांझी, उदय कुमार, कुंती देवी, दिव्या ज्योति तिर्की आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *