छात्र छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण
खूंटी: श्योर सक्सेस कोचिंग मुरहू के छात्र छात्राओं को शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इसमें राजकीय संग्रहालय, खेलगांव और बिरसा जीव उद्यान का भ्रमण कराया गया. इस भ्रमण में संस्थान के कुल 86 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस भ्रमण के दौरान ज्ञान-विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराई गई. इस दौरान कोचिंग के शिक्षक व निदेशक सकलदीप भगत ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से संस्थान के छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है. बच्चे ग्रामीण परिवेश के है. ऐसे बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से ज्ञान विज्ञान से रूबरू कराना बच्चों की उत्सुकता एवं जिज्ञासाओं की जानकारी कराना ही टूर का उद्देश्य रहा. जिससे बच्चों में पुस्तकों के विभिन्न विषयों की पाठय सामग्री से जुड़ी चीजों का प्रत्यक्ष अवलोकन हो सके.
साथ ही साथ उन्हें बाहर की देश दुनिया से रूबरू होने का मौका मिलता है. श्योर सक्सेस कोचिंग समय-समय पर इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण का निरंतर आयोजन करता रहेगा. राजकीय संग्रहालय में विभिन्न स्थापत्य कला, चित्रकला एवं मूर्तिकला, सिक्कों एवं अस्त्रों एवं शस्त्रों आदि ऐतिहासिक वस्तुओं से भी संग्रहालय में प्रत्यक्ष दिखाकर बच्चों को अपने राज्य इतिहास से परिचित करवाया गया. इस दौरान शिक्षक प्रकाश , शिक्षिका अंजलि, रिया एवं सावित्री मौजूद थे।

