शिक्षा भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को सीएम ममता बनर्जी ने मंत्री पद से हटाया
कोलकाता सीएम ममता बनर्जी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग में शिक्षा भर्ती घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने का फैसला लिया। बाद में बंगाल के चीफ सेक्रेटरी ने इस बारे में आधिकारिक सूचना जारी कर दी। वहीं दूसरी ओर ईडी और सीबीआई की टीम पार्थ के खिलाफ सबूत जुटा रही है। दरअसल चटर्जी पहले शिक्षा मंत्री थे, लेकिन बाद में उनको उद्योग मंत्रालय का जिम्मा दे दिया गया। चीफ सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक उनको उद्योग मंत्री के पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से भी उनकी छुट्टी हुई है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही टीएमसी भी उनकी सदस्यता को लेकर कोई फैसला ले सकती है।

