फुटबॉल टुर्नामेंट का शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने किया उद्घाटन
लातेहार: जिले के बारियातू अंतर्गत साल्वे गोनिया पंचायत के बारा जबरा खेल मैदान में मंगलवार को फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने फीता काट कर किया। मंत्री का स्वागत आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ स्वागत किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया और खेल के प्रति हौसला बढ़ाया। साथ ही फुटबॉल टुर्नामेंट के फाइनल प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीम को मंत्री ने पुरस्कृत किया। मौके पर शिक्षा मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के मैदान में दो टीम में किसी एक की हार और एक की जीत होती है। पराजित टीम को निरंतर अभ्यास करना चाहिए। जिससे अगले टूर्नामेंट में उसकी जीत हो सके।
इससे पूर्व बारिखाप स्थित खेल मैदान में सरना कल्ब बारिखाप द्वारा लीग फुटबॉल टुर्नामेंट का भी उद्घाटन मंत्री ने किया। सैकड़ों की संख्या में आए ग्रामीण व खेल प्रेमियों ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लाल मोतिनाथ शहदेव,दीपक कुमार,रंजीत कुमार,स्थानीय मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

