बिहार में 30 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

पटना । बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में घोषणा की है कि राज्य में जुलाई के अंत तक 30 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी। फिजिकल टीचर के रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही पात्रता परीक्षा ली जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की बहाली के अलावा स्कूल भवनों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दो साल में स्कूल भवनों के निर्माण पर सात हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शारीरिक शिक्षकों के 8368 स्वीकृत पद हैं। साढ़े तीन हजार की बहाली हो गई है। छठे चरण के नियोजन में 42 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। बचे दो-ढाई हजार पदों पर भी एक पखवारे में नियुक्ति हो जाएगी। प्रारंभिक स्कूलों में 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। प्लस टू स्कूलों के लिए प्रधानाध्यापक की बहाली की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ये दोनों बहाली बिहार लोकसेवा आयोग के माध्यम से हो रही है। एक दर्जन अनुमंडलों में जमीन की कमी के कारण कालेज नहीं खुल पाए थे। जमीन का समाधान भी हो गया। इन अनुमंडलों में भी जल्द डिग्री कालेज खुल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *