अवैध पत्थर खनन में मामले में ईडी के जांच का बढ़ेगा दायरा, रेलवे से पिछले तीन साल में हुई ढुलाई का मांगा ब्योरा
रांचीः संतालपरगना में अवैध पत्थर खनन मामले में ईडी के जांच का दायरा बढ़ेगा। इस मामले में ईडी ने रेलवे से पिछले तीन साल में संतालपरगना के जिलों से हुए पत्थर, गिट्टी और मिट्टी की ढुलाई का पूरा ब्योरा मांगा है। बताते चलें कि ईडी की नजर झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड के अफसरों पर भी है। वन विभाग से भी इसकी जानकारी मांगी गई है। पत्थर , गिट्टी और मिट्टी ढोने के लिए लगभग दो लाख वाहनों के चलान भी दिए गए थे। संताल परगना के चार जिलों से संताल परगना के चार जिलों से 60 लाख से अधिक ई-चालान जारी किया गया है। इधर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पिछले पांच साल का ब्योरा सार्वजनिक किया जाना चाहिए। वहीं विधायक सरयू राय ने झारखंड विधानसभा में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एनजीटी के आदेश के तहत राज्य भर के पत्थर खदानों और क्रशरों का सीटीओ रद्द करने का मामला भी उठाया था । पर्यावरणीय स्वीकृति के शर्तो के उल्लंघन के आधार पर सीटीओ रद्द किया गया था। उन्होंने कहा कि 69 क्रशर बंद किए गए थे, बाद में 23 को खोल दिया गया। उन्होंने पूछा था कि आखिर किन नियमों का उल्लंघन करने पर सीटीओ रद्द किया गया था और फिर दोबारा किन नियमों का पालन करने पर उन्हें फिर से खोला गया। सरयू राय ने इसकी जांच के लिए विधानसभा की कमेटी बनाने की मांग की है।

